आल इंडिया रैकिंग में यूपी के तीन विश्वविद्यालय छाए - एमएचआरडी का नेशनल इंस्टीटयूशनल रैकिंग फेमवर्क 2016 जारी - यूपी से सेंट्रल यूनिवर्सिटी बीएचयू, एएमयू और किंग जार्ज मेडिकल शामिल - सीसीएसयू को कोई रैकिंग नहीं उत्तर प्रदेश के सभी स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए खतरे की घंटी है। इस साल वर्ष 2016 की आल इंडिया विश्वविद्यालयों की रैकिंग में उत्तर प्रदेश का कोई भी स्टेट यूनिवर्सिटी जगह नहीं बना पाया है। हालांकि उत्तर प्रदेश से तीन विश्वविद्यालयों में बीएचयू और एएमयू सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अलावा किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय ने रैकिंग में जगह बनाई है। पहली बार मानव संसाधन मंत्रालय (एमएचआरआरडी) ने पूरे देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फेमवर्क 2016 जारी की है। सोमवार को एमएचआरडी की वेबसाइट पर जारी रैकिंग प्रदेश से लेकर पूरे देश में उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध और पढ़ाई के स्तर को साफ करती है। राज्य विश्वविद्यालयों में रिसर्च और शिक्षा का स्तर अभी काफी नीचे हैं, रैकिंग में उत्तर प्रदेश से किसी भी राज्य विश्वविद्यालयों को मौका नहीं ...