मेरठ की दो दिल दहला देने वाली हत्याएं: उत्तर प्रदेश का मेरठ शहर इन दिनों केवल शिक्षा या खेल के लिए नहीं, बल्कि दो खौफनाक हत्याओं के कारण चर्चा में है। दोनों मामलों में समानता है – प्रेम, साजिश और पति की हत्या। फर्क बस इतना है कि एक केस में लाश नीले ड्रम में सीमेंट के साथ बंद की गई , और दूसरे केस में ज़हरीले सांप को हत्या का हथियार बनाया गया। ये घटनाएं न सिर्फ दिल को झकझोरने वाली हैं, बल्कि इस ओर भी इशारा करती हैं कि समाज में रिश्तों की बुनियाद कितनी कमजोर होती जा रही है। आइए दोनों मामलों को विस्तार से समझते हैं। मामला 1: नीले ड्रम में पति की लाश – 'लव अफेयर' का खौफनाक अंजाम यह मामला कुछ ही दिन पहले मेरठ के टीपीनगर इलाके से सामने आया। पुलिस को एक बंद कमरे से नीला प्लास्टिक का ड्रम मिला। जब उसे खोला गया, तो उसके अंदर सीमेंट में पुती हुई लाश निकली। जांच में पता चला कि ये लाश अनिल नाम के युवक की थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही दर्ज कराई गई थी। जैसे-जैसे पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई, पत्नी का प्रेम-प्रसंग सामने आया। पत्नी का अपने पुराने प्रेमी ...
I am a journalist. The challenge is many in this profession. Here I am sharing some news&views.you can use.