- बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहें हैं उद्धघाटन विवेक राव, कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपका स्वागत है। उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा रनवे वाले एयरपोर्ट के चारों तरफ से हरियाली ही हरियाली है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 20 अक्टूबर को इसका उद्धघाटन करेंगे। इसके साथ देश.विदेश के लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया सहित बिहार के सीमावर्ती जिलों में रहने वाले लाखों करोड़ों लोग भगवान गौतमबुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर बने इस एयरपोर्ट का सालों से इंतजार कर रहे थे। कभी इस एयरपोर्ट पर कार और बाइक को लोग चलाना सीखते थे। अब यहां से हवाई उड़ान शुरू होगी। कुशीनगर जिले के लाखों लोगों की पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहचान भी दिलाएगा। साथ ही विदेश से लेकर देश के हर कोने की उड़ान कुशीनगर से हो सकेगी। ऐसा है कुशीनगर का एयरपोर्ट कुशीनगर का इंटरनेशनल एयरपोर्ट 3.2 किलोमीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा है। इसके रनवे की क्षमता आठ फ्लाइट है। 260 करोड़ की लागत से य...
I am a journalist. The challenge is many in this profession. Here I am sharing some news&views.you can use.